Women's T20 Challenge: UAE पहुंची महिला Cricketers, इस तारीख से होगा Tournament | Oneindia Sports

2020-10-23 39



Ahead of the Women's T20 Challenge, Indian cricketers Harmanpreet Kaur, Smriti Mandhana, Shafali Verma Jemimah Rodrigues and Jhulan Goswami have arrived in the UAE on Thursday.
The official Twitter handle of the Indian Premier League shared the pictures of players and wrote Let's hear it for our girls! Hello UAE.

आईपीएल 2020 जैसे जैसे अपने अंतिम पड़ाव की ओर आगे बढ़ रहा है वैसे ही महिला टी20 चैलेंज ट्रॉफी के आयोजन की तारीख भी पास आती जा रही है. आईपीएल में प्‍लेऑफ के दौरान टी20 चैलेंजर्स लीग का आयोजन किया जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए गुरुवार को महिला टीमें यूएई पहुंच गई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इस समय यूएई में आईपीएल का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर ये टूर्नामेंट धीरे-धीरे आखिरी चरण में पहुंच रहा है।

#Women'sT20Challenge #HarmanpreetKaur #SmritiMandhana